SATGURU BHAGVAN

Widget by:pyaresatguruji

Saturday 20 December 2014

9-Tulsi Poojan Divas 25 December- Pujya Sant Shri Asharam Ji Bapu




।। वास्तु दोष निवारक तुलसी का पौधा ।।
* तुलसी का गमला रसोई के पास रखने से पारिवारिक कलह समाप्त होती है ।
* पूर्व दिशा की खिडकी के पास रखने से पुत्र यदि जिद्दी हो तो उसका हठ दूर होता है।
* कन्या के विवाह में विलम्ब हो रहा हो तो अग्नि कोण में तुलसी के पौधे को कन्या नित्य जल अर्पण कर एक प्रदक्षिणा करे।
* पूर्व दिशा में रखे तुलसी के पौधे में से तीन पत्ते किसी ना किसी रूप में सन्तान को खिलाने से सन्तान आज्ञानुसार व्यवहार करने लगती है।
* यदि कारोबार ठीक नहीं चल रहा तो दक्षिण-पश्चिम में रखे तुलसी कि गमले पर प्रति शुक्रवार को सुबह कच्चा दूध अर्पण करे।
* घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं। इससे परिवार में प्रेम बढ़ता है।
* तुलसी के पत्तों के नियमित सेवन से कई रोगों से मुक्ति मिलती है।
* तुलसी जिस घर आंगन में होती है, वहां के वातावरण में मौजूद नकारात्मक तत्वों को सोख लेती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है।
************************************************
25 दिसम्बर " तुलसी पूजन दिवस " - Pujya Sant Shri Asharam Ji Bapu

No comments:

Post a Comment

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...